ICC Test Rankings: Steve Smith surpasses Virat Kohli, Pujara Climbs 2 positions| वनइंडिया हिंदी

2021-01-12 953


Australia batsman Steve Smith surpassed India captain Virat Kohli to climb to the 2nd position in the ICC Test Rankings on Tuesday. Smith, who scored a ton and a half century in the 3rd Test against India in Sydney, was given the man of the match award for his performance in the drawn Test.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाज़ी की जिसका फ़ायदा उन्हें आईसीसी की ताज़ा बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में होता दिख रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे। इसी के साथ उनके 900 रेटिंग प्वाइंट भी हो गए हैं।

#ICCTestRankings #ViratKohli #SteveSmith